रायबरेली-पत्रकार के मामा का निधन,शोक की लहर

रायबरेली-पत्रकार के मामा का निधन,शोक की लहर

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली के गांव दौलतपुर निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार लालजी शुक्ला के मामा का कमलेश कुमार त्रिपाठी 50वर्ष का निधन उनके गांव दौलतपुर में ही रविवार के दिन दोपहर‌ के बाद हो गया।मृतक के बर्ड़ भाई वरिष्ठ चिकित्सक डा अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सुगर व बीपी की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित चलने पर बीते गुरूवार के दिन लखनऊ के अस्पताल से डिस्चार्ज करके लाया गया था।मृतक के निधन से क्षेत्र से लेकर जिले तक में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिनके यहां समस्त पार्टी के प्रतिनिधियों का तांता लगा था। वही पत्रकार लालजी शुक्ला के मामा के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ला ,सर्वेश त्रिपाठी ,राजाराम मौर्या , रजनीश पांण्डेय,सागर तिवारी ,पवन तिवारी ,अवनीश तिवारी विपुल शुक्ला,जितेंद्र यादव, समेत समस्त पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।जिनका अंतिम संस्कार गोकना गंगा घाट पर सोमवार की सुबह किया जाएगा।