Raibareli-पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी और डंडे, किशोरी घायल

Raibareli-पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी और डंडे, किशोरी घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावा-रायबरेली- पुराने विवाद की रंजिश को लेकर बच्चों की लड़ाई के बीच में एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना दिनांक 4 सितंबर बुधवार रात की है, जहां थाना क्षेत्र की थुलेडी चौकी के अंतर्गत पूरे सूबेदार का पुरवा मजरे राघवपुर में गुड्डू पुत्र नूर मोहम्मद उमर उम्र 40 वर्ष एवं ताज मोहम्मद के परिवार के बीच बीते दिनों से ही पुरानी रंजिश को लेकर मनमुटाव चल रहा था। बुधवार देर शाम परिवार के ही दो बच्चों में लड़ाई हो रही थी। बच्चों की लड़ाई का बहाना लेकर गुड्डू पुत्र नूर मोहम्मद एवं उनके पुत्र रहमान सनी व इनके अन्य परिजनों के द्वारा दूसरे पक्ष से गाली गलौज करते हुए, बबलू पुत्र ताज मोहम्मद पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट होता देख बबलू की बहन खुशनुमा पुत्री ताज मोहम्मद भी अपने भाई को पिटता हुआ देख बचाने के लिए पहुंच गई। और खुशनुमा को भी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बृहस्पतिवार सुबह थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर की गई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर रही है। तथा पीड़ित पक्ष में घायल किशोरी का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है घटना की जांच की जा रही हैl