रायबरेली-13 साल की किशोरी को सवार हुआ आशिकी का नशा , प्रेमी युवक संग घर से भागी,,,,

रायबरेली-13 साल की किशोरी को सवार हुआ आशिकी का नशा , प्रेमी युवक संग घर से भागी,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -- रायबरेली - एक 13 साल की किशोरी को आशिकी का नशा सवार हो गया । उसने घर परिवार की मर्यादा को तोड़ दिया और स्कूल जाने के बहाने घर से निकली फिर वापस नहीं आई । किशोरी की मां ने गांव के एक युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
        मामला नगर से जुड़े गांव पट्टी रहस कैथवल का है। गांव की एक 13 साल की नाजुक उम्र की किशोरी को इश्क हो गया । आशिकी का नशा उस पर इस कदर हावी हुआ कि उसने सारी मर्यादाएं तोड़ दी और अपने आशिक युवक के साथ भाग गई । गांव की एक महिला का कहना है कि उसकी तेरह साल की बेटी बुधवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी । उसके बाद वह वापस नहीं आई । काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा । महिला का कहना है कि गांव का एक युवक उसकी बेटी से फोन पर बात करता था । इसी आशंका को देखते हुए महिला युवक के घर पहुंची तो उसके पिता ने बताया कि तुम्हारी बेटी मेरे बेटे के साथ भाग गई है , अब दोनों वापस नहीं आएंगे । यही नहीं युवक के परिजनों ने महिला के साथ गाली गलौज भी की है। उसके बाद कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की लिखित शिकायत की । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है ।