रायबरेली-बिना पैसा दिए एनएचएआई पर जबरन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए काश्तकारों ने जताया विरोध

रायबरेली-बिना पैसा दिए एनएचएआई पर जबरन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए काश्तकारों ने जताया विरोध

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



           
 ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज बाईपास निर्माण में आधा दर्जन से अधिक काश्तकारों की भूमि अधिग्रहित होने पर औपचारिकता पूरी होने के बाद भी उनको बिना पैसा दिए एनएचएआई पर जबरन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए। काश्तकारों ने विरोध जताया है।
            भूमि गाटा संख्या 1681क रकबा 0.3790 हे0 जमुनी देवी आदि  के नाम संक्रमणीय भूमिधरी नौहनहार मजरे ऊंचाहार दर्ज अभिलेख है। जिसमें से 0.195 हे0 लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण हेतु बाईपास प्रस्तावित है । यहां तक की शासन द्वारा प्रकाशित गजट में भी भी सभी काश्तकारों का नाम है। किन्तु बिना पैसे दिए हुए एनएचएआई के ठेकेदारों ने उनकी भूमि पर सड़क का काम शुरू करवा दिया कई बार प्रशासनिक के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। विवश होकर सोमवार को जमुनी देवी समेत आधा दो दर्जन से अधिक काश्तकारों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजे की मांग की है। इस दौरान जगदीश, जगन्नाथ, घुरई, रामराज, रघुनाथ, रामप्रकाश सहित दर्जनों काश्तकार व उनके सहयोगी मौजूद रहे।