रायबरेली - चाक चौबंद हुई पटेल नगर की सफाई व्यवस्था

रायबरेली - चाक चौबंद हुई पटेल नगर की सफाई व्यवस्था

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

बछरावां, रायबरेली- स्थानीय कस्बे से सटी बिशनपुर ग्राम सभा की आवासीय कॉलोनी पटेल नगर में ग्राम प्रधान अरुण नारायण चौधरी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार यादव की सक्रियता के चलते सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। पटेल नगर वासियों का कहना है कि इस सफाई व्यवस्था को लेकर उन लोगों ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसका निराकरण कर दिया गया है। साथ ही साथ पूरे पटेल नगर निवासियों को मुनादी कराकर यह चेतावनी दे दी गई है कोई भी व्यक्ति अपने घर का कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकेगा, कालोनी की सफाई के बाद नगर पंचायत की गाड़ियां प्रत्येक दरवाजे पर पहुंचकर कूड़ा कलेक्शन करेंगे। ग्राम सभा की इस कार्य को लेकर पटेल नगर वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया है।