नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा कल दो दिवसीय दौरे के दौरान पहुंचेंगे रायबरेली

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा कल दो दिवसीय दौरे के दौरान पहुंचेंगे रायबरेली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

प्रयागराज/प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर 01 दिसंबर 2025 को करेंगे जनपद रायबरेली आगमन

सब स्टेशन ऊंचाहार में अपराह्न 01.30 बजे 'बिजली बिल राहत योजना 2025–26' के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल

ऊर्जा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने हेतु सरकार की ऐतिहासिक पहल

रायबरेली-नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल, 01 दिसंबर 2025, प्रयागराज/प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर रायबरेली पहुँचेंगे। मंत्री श्री शर्मा का यह दौरा ऊर्जा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को व्यापक राहत देने वाली सरकारी योजना बिजली बिल राहत योजना के शुभारंभ और उसकी समीक्षा से जुड़ा रहेगा।

जनपद आगमन के उपरांत मंत्री श्री शर्मा सब स्टेशन, ऊंचाहार में आयोजित बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। यह योजना ऊर्जा उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक राहत प्रदान करने तथा बकाया बिलों के निस्तारण को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। मंत्री श्री शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ योजना के लाभों एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा साझा करेंगे।

प्रदेश सरकार ने सदैव आम जनता के हितों को प्राथमिकता में रखते हुए विकास एवं ऊर्जा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी नीतियों को लागू किया है। इसी क्रम में रायबरेली का यह दौरा ऊर्जा उपभोक्ताओं को सीधी राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
मंत्री श्री शर्मा अपने प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों से भी संवाद करेंगे,इसके पश्चात मंत्री श्री शर्मा लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।