रायबरेली - फांसी के फंदे पर लटका मिला 23 वर्षीय युवक शव, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली - फांसी के फंदे पर लटका मिला 23 वर्षीय युवक शव, पुलिस जांच में जुटी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

हरचंदपुर, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिडइन गांव में 23 वर्षीय युवक सुमित बाजपेई का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना हिडइन गांव में काली शंकर बाजपेई के पुत्र सुमित बाजपेई (लगभग 23 वर्ष) के साथ हुई। उनका शव उनके ही कमरे में मफलर से सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जब शव देखा तो वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर हरचंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष हरिकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।