रायबरेली-ग्राम चौपाल में 16 शिकायतों में से 12 का निस्तारण।

रायबरेली-ग्राम चौपाल में 16 शिकायतों में से 12 का निस्तारण।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-शासन की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को कोटरा बहादुरगंज व नेवादा ग्राम सभा के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां कोटरा बहादुरगंज में आई 12 शिकायतों में से नौ तो वहीं नेवादा गांव में आई चार शिकायतों में से तीन को मौके पर निस्तारित किया गया। से शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है।
       शुक्रवार को कोटरा बहादुरगंज ग्राम सभा में प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह तथा नेवादा ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकतर समस्याएं राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान वाई योजना, तथा नाली खड़ंजा व पेयजल से संबंधित रही। जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर आई 16 शिकायतों में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। चार शिकायतें बिजली विभाग से जुड़ी होने के नाते संबंधित विभाग को अग्रसारित की गई है। खंड विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा ने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की शत-प्रतिशत समस्याओं का निदान किया जा रहा है।