रायबरेली-दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, घायल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली-दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, घायल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


चंदापुर;रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊगर्वी गांव में बृहस्पतिवार को दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके पश्चात घायल युवक ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। घायल युवक राजकुमार धोबी पुत्र रघुनंदन धोबी निवासी मऊगर्वी थाना चंदापुर जनपद रायबरेली ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की प्रार्थी की पुश्तैनी भूमि जो प्रार्थी के घर के सामने स्थित है। जिसमें प्रतिपक्षी जबरन जानवरों का खूटा आदि गाडकर कब्जा करना चाहते हैं। दिनांक 1 जनवरी 2026 को प्रतिपक्षी अजीत पांडे पुत्र लाल बहादुर पांडे, सत्यम पांडे पुत्र अजीत पांडे निवासी ग्राम मऊगर्वी थाना चंदापुर जनपद रायबरेली एवम उत्कर्ष सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम  दसवंतपुर थाना चंदापुर जनपद रायबरेली व शुभम सिंह पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात उक्त भूमि पर कब्जा कर रहे थे तभी प्रार्थी ने मना किया तो सभी प्रतिपक्षी गण एवं अन्य पांच अज्ञात लोगों ने प्रार्थी एवं उसके पुत्र आलोक के ऊपर हमला कर दिया। चूंकि प्रतिपक्षीगण लाठी डंडे एवं धारदार हथियार लिए हुए थे। प्रार्थी को मारने का शोरगुल सुनकर प्रार्थी की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य गण पहुंचकर बीच बचाव करने लगे। प्रतिपक्षी गणों ने सभी को मारा। जिससे प्रार्थी को ज्यादा चोटे आई है। जिससे उसका सर फट गया है। उक्त भूमि का फैसला एवं समझौता पूर्व में थाने में हो चुका है। परंतु प्रतिपक्षीगण मानने को तैयार नहीं है। साथ ही साथ घायल प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रतिपक्षियो पर शिकायत दर्ज कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। वही प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद थाने की पुलिस के द्वारा घायलों का इलाज व मेडिकल अस्पताल में कराया गया है।