रायबरेली में सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती

रायबरेली में सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 इस बात को चरितार्थ किया सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा रायबरेली के इंटरमीडिएट के छात्र अभिषेक यादव ने जिन्होंने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा फल में 90% अंक प्राप्त कर रायबरेली जिले में नौवां स्थान तथा हाई स्कूल की छात्रा शालिनी पाल ने 94.33% अंक प्राप्त कर रायबरेली जिले में आठवां स्थान व लवी यादव ने 93.83%  अंक प्राप्त कर रायबरेली जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं इन विद्यार्थियों के साथ-साथ इंटरमीडिएट की छात्रा लक्ष्मी ने 88.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान व श्रेया वाजपेई ने 88.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों में अंतिमा यादव ने 93.66% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान, अमरेंद्र कुमार ने 92.83% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, शिवानी सविता ने 92.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवा स्थान, शिवांकी ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में छाठवां स्थान, अस्मिता व रोशनी यादव ने 90.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सातवां स्थान तथा आयुष पटेल ने 90.16% अंक प्राप्त कर विद्यालय में आठवें स्थान पर रहे।
विद्यालय के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट  का परीक्षा फल शत- प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय संस्थापक श्री ओमप्रकाश मौर्य जी व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनिल यादव जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस सुअवसर पर विद्यालय संचालक श्री अशोक मौर्य जी , उप प्रधानाचार्या श्रीमती विनती शुक्ला, समाजसेवी श्री राजेश सिंह जी,समाजसेवी श्री अवनींद्र मौर्य जी, समाजसेवी चाचा श्री भारत लाल मौर्य जी समाजसेवी श्री फूलचंद जी व अन्य सम्मानित अभिभावकगण एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में बच्चों के परीक्षा फल को देखते हुए लोगों के शुभकामना देने का तांता लगा हुआ है।