रिंकू सिंह की टीम का जलवा बरकरार, हार के बावजूद प्लेऑफ में खेलना तय
यूपी टी20 लीग 2024 का 29वां मुकाबला रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स और प्रियम गर्ग की लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ फालकन्स ने 7 विकेट से मेरठ की टीम को हरा दियाा।
रिंकू सिंह की टीम को लखनऊ से मिली हार
पहले बैटिंग करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। पिछले मैच में धुआंधार शतक लगाने वाले स्वास्तिक चिकारा इस मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान माधव कौशिक ने 13 गेंद पर 21 और ऋतुराज शर्मा ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। निचले क्रम में यश गर्ग ने भी 29 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसके जवाब में लखनऊ फालकन्स की तरफ से समर्थ सिंह ने 37 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। कृतज्ञ सिंह ने भी 29 गेंद पर 35 रन बनाए।
नोएडा सुपर किंग्स को काशी रुद्रास ने हराया
वहीं इससे पहले खेले गए एक अन्य मुकाबले में काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स को 79 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए काशी की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कप्तान करन शर्मा ने 53 गेंद पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स 18 ओवर में 88 रन बनाकर
सिमट गई। नोएडा सुपर किंग्स की यह लगातार चौथी हार है और वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
आपको बता दें कि अंक तालिका में रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स पहले पायदान पर है और लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर है। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।