रायबरेली-छात्र को विद्यालय गेट पर लोहे की रॉड से पीटा , स्कूल न आने की दी धमकी,,,,,,

रायबरेली-छात्र को विद्यालय गेट पर लोहे की रॉड से पीटा , स्कूल न आने की दी धमकी,,,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -कक्षा 11 के एक छात्र को विद्यालय गेट पर दो अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और लत घूंसे से मारपीट कर घायल कर दिया । यही नहीं उसे स्कूल न आने की चेतावनी देते हुए धमकाया है । पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के भीलमपुर गांव का है । यहां स्थित एक निजी स्कूल में गदागंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर गड़ई गांव निवासी बबलू खटिक का लड़का उमेश कक्षा 11 में पढ़ता है । पास के गांव कल्याणपुर में उसका परिवार आम के बाग में रहकर रखवाली करता है । बुधवार को उमेश अपने स्कूल में परीक्षा देने गया था । परीक्षा देकर जब वह स्कूल से बाहर निकला तो गेट पर ही दो अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उस पर हमला बोल दिया । जब वह उनसे बचाकर भागा तो लोहे की रॉड से उस पर हमला किया , जिससे वह गिर गया। उसके बाद उन लोगों ने उसकी लात घुसे से जमकर पिटाई की और धमकी दिया कि दोबारा कालेज मत आना , अन्यथा मार डालेंगे । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है ।