DM ने देखा विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद का सीधा प्रसारण

DM ने देखा विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद का सीधा प्रसारण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-सुपरमार्केट स्थित नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा पांच राज्यों के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की गई और उनसे योजना के लाभों के बारे में पूछा गया। सभागार में मुख्यतः प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे। जिन्होंने इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा की। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन योजनाओं से उन्हें आर्थिक उन्नति मिली है। साथ ही उनका जीवन पहले से बेहतर हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द, नगर पालिका अधिकारी स्वर्ण सिंह के अतिरिक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।