रायबरेली-होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का 270वां जन्मदिन मनाया गया

रायबरेली-होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का 270वां जन्मदिन मनाया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - इंटेलेक्चुअल होम्योपैथिक ऑब्जेक्टिव सोसाइटी रायबरेली द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस एवं होम्योपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन सैमुअल हनीमेंन के ₹270 वा जन्मदिवस संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव के अनुपस्थिति में संस्था के सचिव प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राजीव सिंह की अगुवाई में सुपर मार्केट स्थित  हैनीमेन पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ सुनील त्रिवेदी वैज्ञानिक सलाहकार डॉ प्रशांत श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष डॉ प्रभात श्रीवास्तव सहित डॉक्टर विवेक गुप्ता डॉक्टर क्रांति कुमार सिंह , डॉ के सी चौधरी, डॉक्टर पवन वर्मा, डॉक्टर अमर शुक्ला ,डॉक्टर आनंद वर्मा ,डॉ मनीष श्रीवास्तव ,डॉक्टर सुशील कुंडा श्री महाराज सहित व्हीजल होम्योपैथिक फार्मा के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अनिकेत श्रीवास्तव, बैकसन होम्योपैथिक  के रिप्रेजेंटेटिव अमन जोशी सहित कई हम अन्य कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव भी शामिल हुए। सचिव डॉ राजीव सिंह ने डॉक्टर हैनीमेन को याद करते हुए उन्हें एक महान चिकित्सक के साथ-साथ एक संत की संज्ञा  की प्रदान की ।साथ ही साथ यह भी कहा  कि हमारे आदरणीय अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव सहित वैज्ञानिक सलाहकार होनहार युवा  चिकित्सक डॉक्टर रफत आलम को डॉक्टर हैनीमेन के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी जन्मस्थली में होम्योपैथिक की सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा रहा है जिससे समस्त इंटेलेक्चुअल होम्योपैथिक ऑब्जेक्टिव सोसाइटी अपने को गौरवान्वित  महसूस कर रही है।