रायबरेली-कुल पंजीकृत 19776 के सापेक्ष 15960 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 3816 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रायबरेली-कुल पंजीकृत 19776 के सापेक्ष 15960 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 3816 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जनपद में दोनों पालियों में पीईटी-2025 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न

कुल पंजीकृत 19776 के सापेक्ष 15960 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 3816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें

रायबरेली- जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 हेतु जनपद में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। 
      उन्होंने बताया कि UP PET 2025 की प्रथम पाली में पंजीकृत 9888 के सापेक्ष 7922 अभ्यर्थी उपस्थित रहें तथा 1966 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में पंजीकृत 9888 के सापेक्ष 8038 अभ्यर्थी उपस्थित रहे व 1850 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें, इस प्रकार आज की आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा में पंजीकृत 19776 के सापेक्ष 15960 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 3816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।
       उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, कंट्रोल रूम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा द्वारा  निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा उनका पर्यवेक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
         अपर जिलाधिकारी ने आयोजित परीक्षा के दौरान बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय  जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अमित सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।