रायबरेली - सड़क हादसे में बंदर की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

रायबरेली - सड़क हादसे में बंदर की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

बछरावां ,रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे पर बुधवार की दोपहर बछरावां महाराजगंज मार्ग पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार मौजूद ग्रामीणों के द्वारा किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बछरावां से महाराजगंज की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक बंदर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बंदर सड़क मार्ग पर उछलकर कुछ दूर जाकर गिरा और उसके शरीर के चीतडे उड़ गए। वही ट्रक चालक मौके से मय वाहन सहित फरार हो गया। घटनास्थल के पश्चात मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौजूद ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन बंदर के शव का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। और उसे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दफनाया गया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, उन्होंने लोक निर्माण विभाग से उक्त मार्ग पर गति नियंत्रण और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।