Raibareli-पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा समरसता भोज व सम्मन समारोह का किया गया आयोजन

Raibareli-पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा समरसता भोज व सम्मन समारोह का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल


महराजगंज- रायबरेली-क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित ऊंचेश्वर मंदिर प्रांगण में गत वर्षों की भांति इस बार भी भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा समरसता भोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समरसता भोज व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने  भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज जागृत होता है तथा ऐसे कार्यक्रम समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट करने में सहायक होते हैं। ऐसे आयोजन के लिए सत्येंद्र सिंह जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश के उत्थान व पतन दोनों की जिम्मेदारी हिन्दू समाज की है। वर्तमान में हमें जातियों ने न बंट कर भारतीय होने पर विश्वास क़ायम रखना है। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख रमेश अवस्थी ने कहा कि संस्कृति बचेगी तो समाज और देश उन्नति करता रहेगा। हमें अपने माता पिता परिवार समाज के साथ साथ संस्कारों को भी लेकर चलना होगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जनों,सेवानिवृत्त शिक्षक , सैनिक, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों व महिलाओं को अंग वस्त्र व भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम देव पाल, महामंत्री शरद सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ कुंवर हनुमंत सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष सुधा अवस्थी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डी बी सिह, दीप माला, अतुल सिंह, जगदीश नारायण पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा,डा जी बी सिंह, अवधेश मिश्रा, जगमोहन, राम सनेही मौर्य, रमेश अवस्थी, सुरेश श्रीवास्तव,राजन सिंह डोमापुर,रानू सिंह, रणविजय सिंह, ऋषि सिंह, श्रवण कुमार, हरी सिंह, सत्यम सिंह, ऋषि सिंह, अतुल सिंह, अशोक सिंह, रविराज सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
फोटो -