रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने देखी गौशाला की व्यवस्था , दिए निर्देश

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने देखी गौशाला की व्यवस्था , दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - गर्मी शुरू होने के साथ गौशाला में पशुओं के पानी और चारा तथा चिकित्सा सुविधा को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने निकाय की कान्हा गौशाला का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ।
     क्षेत्र के ननकू का पुरवा स्थित कान्हा गौशाला का संचालन नगर पंचायत द्वारा किया जाता है । गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पशुओं के लिए पीने का पानी और चारा की सुलभता की जानकारी हासिल की । इसी के साथ बीमार पशुओं के इलाज के बारे में भी जानकारी हासिल की । उन्होंने बीमार पशुओं को रखने के लिए ठंडी जगह की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया । साथ ही गौशाला में तैनात कर्मचारियों से कहा कि पशु चिकित्सक से वार्ता करके पशुओं की नियमित देखभाल की जाए । निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि गौशाला के बाहर गौशाला की जमीन पर हरा चारा तैयार करने के लिए चरी बोई गई है । इसके अलावा गर्मी के दिनों में पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए निकाय से तीन कर्मचारी तैनात किए गए है । जो न सिर्फ देखभाल करते हैं अपितु पशुओं की सेवा भी करते है । यहां पर रात दिन कर्मचारी तैनात है ।