रायबरेली - शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

रायबरेली - शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो - 7007782057

मौके पर पहुंची पुलिस एवं राहगीरों ने आग बुझाने का किया प्रयास, फिलहाल किसी प्रकार की नहीं हुई कोई जनहानि

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट में गुरुवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार पर ही शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई, जिसके पश्चात आग ने पूरे रेस्टोरेंट को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लाखों रुपए का सामान जलाकर खाक कर दिया। वहीं रेस्टोरेंट में मौजूद यात्रियों व लोगों को किसी तरह रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय राहगीरों के द्वारा नगर पंचायत के टैंकर से पानी निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु तब तक आग ने लाखों रुपए के सामान का नुकसान करते हुए रेस्टोरेंट का काफी हिस्सा जलाकर खाक कर दिया। रेस्टोरेंट संचालक की मानी जाए तो उसका कहना है कि उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी। परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। विदित हो कि रेलवे विभाग के द्वारा विगत 5 माह पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस रेस्टोरेंट को खोला गया था। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और स्थानीय लोगों द्वारा राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।