रायबरेली मे CMS व CDO में वार-पलटवार

रायबरेली मे CMS व CDO में वार-पलटवार
रायबरेली मे CMS व CDO में वार-पलटवार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने के मामले में सीएमएस ने सीडीओ पर साधा निशाना

जिला अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवा लिखने के मामले में सीएमएस ने जवाब देने की जगह सीडीओ की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर सीएमएस ने सीडीओ को ही पत्र भेजा है।

साथ ही प्रतिलिपि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित उच्चाधिकारियों को की है।
जिला अस्पताल का नवंबर 2024 में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली थी। जिस पर सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का वेतन रोकने की संस्तुति सीडीओ ने की थी। इसके बाद से दोनों के बीच तल्खी बढ़ गई। सीएमएस को इसे लेकर जवाब देना पड़ा और फिर उनका वेतन निर्गत किया गया। वहीं 31 दिसंबर 2024 को सीडीओ ने सीएमएस से जिला अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवा लिखने के मामले में उनकी संलिप्तता होने तथा मामले की रिपोर्ट शासन को भेजने की बात लिखकर स्पष्टीकरण मांगा। इस पर बृहस्पतिवार को सीएमएस ने सीडीओ को पत्र भेजकर उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। पत्र में लिखा गया कि सीडीओ दुराग्रह से काम कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया गया कि इसी कारण आरकेएस के फंड से कार्यों की अनुमति नहीं दी गई।