रायबरेली-डलमऊ से चित्रकूट बस सेवा शुरू,ऊंचाहार MLA न दिखाई हरी झंडी

रायबरेली-डलमऊ से चित्रकूट बस सेवा शुरू,ऊंचाहार MLA न दिखाई हरी झंडी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या

रायबरेली-डलमऊ नगर निवासियों की रमांग पर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ और भाजपा महामंत्री दिनेश त्रिपाठी के अथक प्रयास से डलमऊ से चित्रकूट धाम बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है। जिससे लोगों को चित्रकूट धाम तक जाने के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी। रविवार को ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त व भाजपा महामंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर डलमऊ से चित्रकूटधाम के लिए बस सेवा प्रारंभ की है। यह बस रायबरेली से सुबह 6:00 बजे डलमऊ के लिए प्रस्थान करेगी तथा सुबह 6:50 पर डलमऊ गंगापुल पहुंचेगी, इसके बाद हुसैनगंज, फतेहपुर, गाजीपुर, बबेरू, अतर्रा होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी। इसी दौरान चित्रकूट धाम से यह बस 12:15 पर दोपहर के समय डलमऊ के लिए रवाना होगी, शाम 6:15 पर यह बस डलमऊ पहुंचेगी। डलमऊ से चित्रकूट धाम के लिए प्रारंभ हुई बस से लोगो में खुशी का महौल है। अब चित्रकूट धाम के लिए कस्बेवासियों को कानपुर होकर नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ भाजपा जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी परिवहन विभाग के ए आरम दिनेश श्रीवास्तव , शुभम गौड़ , मंडल अध्यक्ष देवेश वर्मा 
मिंटू तिवारी पिंटू तिवारी 
हिमांशु  तिवारी शिव कौशल  सिवा आशु तिवारी पुतानी महाराज जूबी अली  आदि लोग मौजूद रहे ।

सचित्र फोटो परिचय मुराई बाग चौराहे पर चित्रकूट धाम बस सेवा संचालन के लिए हरि झंडी दिखाते ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय व‌ अन्य