रायबरेली-आधार कार्ड दुरुस्त कराने में सुस्त सर्वर बनी बाधा

रायबरेली-आधार कार्ड दुरुस्त कराने में सुस्त सर्वर बनी बाधा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


जगतपुर- रायबरेली - उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूआईडीएआई के सर्वर में बार-बार आ रही तकनीकी समस्या के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग निराश होकर लौट रहे हैं।
शुक्रवार और शनिवार को जगतपुर उप डाकघर में सुबह से ही आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लोग भीषण ठंड में छोटे बच्चों के साथ वहां पहुंचे थे। आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसे दुरुस्त कराना जरूरी हो गया है। इसी कारण लोग अपने आधार कार्ड में मौजूद त्रुटियों को ठीक कराने के लिए लगातार भाग दौड़ कर रहे हैं।
उप डाकपाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण आधार कार्ड अपडेट और संशोधन का कार्य रुका हुआ है। जैसे ही सर्वर की समस्या ठीक होगी, संशोधन और अपडेट का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।