Raibareli-कुर्सी छोड़कर डीएम हर्षिता माथुर ने खड़े होकर फरियादियो की सुनी फरियाद

Raibareli-कुर्सी छोड़कर डीएम हर्षिता माथुर ने खड़े होकर फरियादियो की सुनी फरियाद
Raibareli-कुर्सी छोड़कर डीएम हर्षिता माथुर ने खड़े होकर फरियादियो की सुनी फरियाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- कहते हैं इंसान अपने नाम से नही बल्कि अपने काम से जाना से जाता है  जी हां यह कहावत शायद सत्य ही है जब कोई उच्च अधिकारी थाना क्षेत्र में जाता है तो ग्रामीणों को उम्मीद होती है कि हम उच्च अधिकारी से शिकायत करेंगे तो उच्च अधिकारी उसकी शिकायतो को गंभीरता से लेंगे और उच्च अधिकारियों को देखते ही देखते भीड़ और बढ़ जाती है एक फ़ोटो आप देख रहे होंगे उसे फोटो को यह खड़े होकर फरियादियों की शिकायत सुन रही हैं यह कोई और नहीं बल्कि रायबरेली की मुखिया यानी जिलाअधिकारी हर्षिता माथुर है रायबरेली जिले के महाराजगंज थाने में थाना दिवस का आयोजन हुआ और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर भी वहां पहुंची थी भीड़ देखते-देखते भीड़ काफी बढ़ गई समय को देखते देखते समय खत्म हो गया और जिलाधिकारी जाने लगी तो भीड़ दिखाई दी और जाते वक्त जिलाधिकारी हर्षिता मथुर खड़े होकर सभी फरियादियो की समस्याएं सुनी लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो की फरियाद सुनी और संबधित अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने के दिशा निर्देश भी दिए .।।।