Raibareli-पीड़ित ने दरोगा अनिल यादव पर लगाया मारपीट का आरोप

Raibareli-पीड़ित ने दरोगा अनिल यादव पर लगाया मारपीट का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-थर्ड डिग्री देकर एक युवक को चौकी की पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के मामला समाने आया है। मामले में चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी पर पिटाई करने का आरोप है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है।रायबरेली पुलिस का चेहरा अक्सर सुर्खियों में रहता है।

शासन स्तर पर निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस का व्यवहार सही हो तथा इसे लेकर पुलिस के आलाधिकारी भी लगातार ताकीद कराते रहते हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मियों का रवैय्या नहीं बदल रहा है। ऐसा ही एक मामला गुल्लुपुर पुलिस चौकी का सामने आया है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान निवासी ग्राम शमशेर मजरे कठवारा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गुल्लूपुर चौकी की पुलिस ने मामूली सी बात पर नाराज होकर बेरहमी से पीटा है। पीड़ित का आरोप है कि चार पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा है जिससे वह चल तक नहीं पा रहा है। 

बताते हैं कि पुलिस का आरोप है कि शमीम के खिलाफ इस्तियाक और इम्तियाज ने शिकायती पत्र देकर बताया था कि शमीम मे उसके पैसा चोरी कर लिए हैं। पीड़ित शमीम ने मामले का शिकायती पत्र एसपी को देकर न्याय की गुहार लगाई है और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामले में महराजगंज सीओ ने बताया कि जो शिकायती पत्र दिया गया है उस पर जांच की जा रही है। आरोप सही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।