Raibareli-चोरों का पता नहीं लगा सकी पुलिस,72 घंटे बाद भी खाली हाथ*

Raibareli-चोरों का पता नहीं लगा सकी पुलिस,72 घंटे बाद भी खाली हाथ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सरेनी पुलिस तीन दिन बाद भी हुई चोरी की घटना का सुराग लगाने में असफल*

*घटना से पीड़ित परिवार घर की जमापूंजी चोरी चले जाने से हैं दुखी*

*घटना से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण अब भी चोरों के आतंक से हैं आतंकित*

सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के हिलौली गांव के दो घरों से हुई नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी मामले में घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हांथ खाली हैं!घटना से पीड़ित परिवार घर की जमापूंजी चोरी चले जाने से दुखी हैं!साथ ही पुलिस की ओर से अब तक खुलासा नहीं करने से खफा भी हैं!घटना से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण अब भी चोरों के आतंक से आतंकित हैं!उल्लेखनीय है कि बीती गुरुवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिलौली गांव के दो घरों को निशाना बनाकर 4000 रुपये की नकदी व हजारों के जेवरात पार कर दिया!पीड़ितों ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!थाना क्षेत्र के हिलौली गांव के रहने वाले धर्मेंद्र बहादुर सिंह पुत्र भगवती सिंह के घर में चोर बीती रात छत पर चढ़कर जीने के रास्ते आंगन में उतर गए और कमरे का ताला तोड़कर एक बक्सा व अटैची खेतों में उठा ले गए जहां चोरों ने ताला तोड़कर दो हजार की नकदी व सोने की कील चांदी की बिछिया तोडिया चुरा ले गए!इसके बाद चोर गांव की रामलली पत्नी शिवप्रसाद के घर में छत पर चढ़कर जीने के रास्ते आंगन में आ गए और कमरे का ताला तोड़कर एक बक्सा खेतों में उठा ले गए!चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर दो हजार की नगदी व सोने के बाला,मंगलसूत्र व चांदी के ढाई सौ ग्राम पायल,एक चांदी का सिक्का पार कर दिया!पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है!वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है,घटना की जांच की जा रही है!लेकिन तीन दिन बाद भी कानून के लंबे हांथ चोरों के गिरहबान तक नहीं पहुंच पाए हैं!