रायबरेली-शराब की दुकान आवंटित होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

रायबरेली-शराब की दुकान आवंटित होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या

रायबरेली-डलमऊ मुराई बाग है कि हमारे मोहल्ले में लगभग 150 वर्ष पुराना शिव मंदिर तथा मन्दिर से 100 मीटर की दूरी पर विद्यालय स्थित है। मंदिर से पूर्व दिशा में अरूण सिंह नामक व्यक्ति नि० लालगंज ने अंग्रेजी शराब की दुकान स्थापित करना चाहते है। जिसका उ‌द्घाटन 01.04.2025 को होना निश्चित हुआ है। जिसको रूकवाया जाना अति आवश्यक है। मंदिर में गांव की महिलाएँ पुरूष व बच्चे व बुजुर्ग सभी पूजा करने के लिए आती है। शराब की दुकान खुल जाने से इन सभी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि आबकारी विभाग के कर्मचारी मंदिर स्थल पर आए और 150 वर्ष पुराने मंदिर के कामजात माँगे और बताया कि कागजात न होने की स्थिति में अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा सकती है। जबकि मन्दिर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

 मंदिर स्थल से शराब की दुकान न खुलवाएँ जिससे हम समस्त मोहल्ले वासियों के पूजा व आरती करने में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो
इस मौके पर अमित तिवारी,महेंद्र पटेल,राम गोपाल वैस्य, सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद।