रायबरेली में शिक्षक बना शैतान नाबालिक छात्र ने बताई पूरी हकीकत

रायबरेली में शिक्षक बना शैतान नाबालिक छात्र ने बताई पूरी हकीकत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-जिले के थाना गुरबख्शगंज में एक इंटर कॉलेज के टीचर ने मामूली सी बात पर एक स्टूडेंट को इतना मारा की उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में स्टूडेंट को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मरहम पट्टी की गई।

स्टूडेंट के माता-पिता ने इस मामले में थाना गुरबख्शगंज में लिखित शिकायत देकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 शनिवार को थाना गुरबख्शगंज के श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणा पाणी इंटर कॉलेज, सतांव में 11 वीं कक्षा में छात्र शुभम  पढ़ता है। बताया जा रहा है कि लंच टाइम में शुभम पॉलीथिन में भरकर फिंगर को खा रहा था। इस दौरान उसके हाथ से वह पॉलीथिन छूट गई। इस बात से मौके पर मौजूद टीचर सूरज गुस्सा हो गए। शिक्षक ने इस बात पर शुभम का बाल पकड़ा और दीवार पर लड़ा दिया। इस घटना से शुभम के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल राज नारायण उसे अपने कक्ष में ले गए। उन्होंने शुभम को 500 रुपये देकर कहा कि दवा करवा लेना और किसी से बताना नही। साथ ही कहा कि घर जाकर माता-पिता से कहना कि रास्ते में चोट खा गया था, जो भी खर्चा आएगा वह दे दिया जाएगा।

शुभम ने बताई सारी हकीकत
थाना गुरबख्शगंज क्षेत्र के गांव बरता का रहने वाला शुभम घर आया तो उसके सिर पर पट्टी बंधी देख मां-बाप घबरा गए और उन्होंने उससे घायल होने की वजह पूछी। इसके बाद शुभम ने सारी हकीकत बयां कर दी। शुभम के परिजन स्कूल के रवैये से नाराज हुए और थाना गुरबख्शगंज पहुंच गए। इस मामले में थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर टीचर सूरज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम  ने बताया कि थाने में एप्लीकेशन आई है। मामले में आरोपी टीचर को बुलाया जाएगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।