रायबरेली में आदित्य हत्याकांड का मामला बहस हुई पूरी इस दिन आएगा फैसला

रायबरेली में आदित्य हत्याकांड का मामला बहस हुई पूरी इस दिन आएगा फैसला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डी फार्मा छात्र आदित्य सिंह उर्फ रवि की हत्या के मामले में सत्र न्यायालय में चल रही बचाव व अभियोजन पक्ष के बीच बहस सोमवार को पूरी हो गई। जिला जज राजकुमार सिंह ने दोनों पक्षकारों की बहस सुनने के बाद फैसले के लिए तीन मई की तिथि निर्धारित की है।

बता दें कि नौ अक्टूबर, 2019 की रात रतापुर चौराहा स्थित सोमू ढाबा में आदित्य की हत्या कर दी गई थी। मामले में नामित सोमू ढाबा के मालिक सुरेश, सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरपी यादव व अन्य 14 के खिलाफ सत्र न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। मामले में नामित आरोपितों के खिलाफ पुलिस का आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पहली सुनवाई 13 जनवरी 2020 को शुरू हुई। 21 अप्रैल 2025 तक मामले में कुल 527 तिथियों पर सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने 13 गवाह एवं बचाव पक्ष ने 6 गवाह पेश किए। गवाही पूरी होने पर तीन मार्च 2025 से बहस शुरू हुई जो 21 अप्रैल तक चली। मुकदमा के दौरान मामले में नामित सभी आरोपितों को उच्च न्यायालय से जमानत मिली।

पक्षकारों की बहस पूरी होने पर न्यायालय ने फैसले के लिए तीन मई की तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष एवं अभियोजन पक्ष से अधिवक्ता लालेंद्र श्रीवास्तव, डीपी पाल, रामबरन सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, आईबी सिंह, ओपी सिंह आदि लोग नियमित उपस्थित रहे।