रायबरेली-ठेके के पास शराबियों में बवाल , आपस में भिड़े दो लोग नाली में गिरे

रायबरेली-ठेके के पास शराबियों में बवाल , आपस में भिड़े दो लोग नाली में गिरे

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - शराब ठेके पर दो नशेड़ियों के सिर चढ़कर पर नशा बोला। आपसी विवाद में दोनो ने जमकर तांडव किया और लड़ते लड़ते नाली में गिर पड़े । घटना का वीडियो वायरल हुआ है ।
      मामला ऊंचाहार बस स्टेशन पर  लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित शराब की दुकान के पास का है । गुरुवार को शाम को यहां दो युवकों ने पहले शराब ठेके से शराब खरीदी और पी। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस धीरे-धीरे बढ़ती गई और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट इतनी बढ़ी कि दोनों युवक लड़ते-लड़ते पास की नाली में जा गिरे। नाली में गिरने के बाद भी दोनों की लड़ाई जारी रही। बस स्टॉप के पास होने के बावजूद कोई भी राहगीर या स्थानीय व्यक्ति उन्हें रोकने आगे नहीं आया।किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।