रायबरेली-भावना में बहके और जाति के आधार पर नहीं हो सकती प्रगति मिलती है 5 वर्ष की गुलामी --यश पांडे

रायबरेली-भावना में बहके और जाति के आधार पर नहीं हो सकती प्रगति मिलती है 5 वर्ष की गुलामी --यश पांडे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ठंड के सितम से निपटने के लिए कार्यक्रम में बाटे 11सौ कम्बल, ऊंचाहार में बदलाव यश ने कहा तय

 रायबरेली-राजनीति में बढ़ती युवाओं की भागीदारी परिवर्तन के आयाम स्थापित कर रही है तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा युवाओं में कार्य करने की क्षमता में वृद्धि और नई सोच देश को दिशा और दशा की ओर ले जाने में काफी सहायक साबित हो रही है जनपद रायबरेली की राजनीति में ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक उठक पठक की सरगर्मियां हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है और यहां की राजनीति में स्वर्गीय राकेश पांडे के पुत्र यश पांडे की एंट्री ने सियासी हवा का रुख अलग ही करवट बैठ रहा है बीते दिन विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में स्थित सैनी उत्सव लान में एक जन समुदाय को संबोधित करते हुए यश पांडे ने कहा भावनाओं में बहके और डर



 के जाति के आधार पर ना प्रगति दे सकते हैं ना रोजगार केवल देते हैं 5 वर्षों की गुलामी इशारों इशारों में वर्तमान विधायक को आडे हाथों लेते हुए कहा कि उनको धमकी दी जा रही है की ऊंचाहार विधानसभा ना आए वरना उंगली टेढ़ी कर घी निकाला जाएगा और कहा कि ऊंचाहार की सत्ता में वर्षों से काबिज सत्ताधारी ने आखिर ऊंचाहार के लिए क्या किया आज ऊंचाहार संपूर्ण जनपद में अपराध के मामले में अव्वल दर्जे पर शुमार है क्योंकि यहां रोजगार नहीं है हमारे संवाददाता से रूबरू होते हुए यश पांडे ने कहा उनके स्वर्गीय पिता राकेश पांडे की हत्या राजनीतिक दोय्ष भावना के चलते की गई थी क्योंकि वर्तमान राजनीति के खिलाफ गुंडा टैक्स कमीशन खोरी और गरीबों की आवाज बने चट्टान की तरह खड़े थे जब उनके पिता की हत्या की गई थी तो यश पांडे महज 4 वर्ष और बहन आस्था पांडे 7 वर्ष और भाई आदर्श पांडे मां भारती पांडे की गोद में था पिता के पदचिन्हों पर चलकर यश पांडे अपने क्षेत्र की आवाम की आवाज बनकर बदलाव के आयाम स्थापित करना चाहते हैं कार्यक्रम के दौरान पिता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए यश पांडे के द्वारा 1100 से ज्यादा लोगों को ठंड के सिस्टम से निपटने के लिए कम्बल वितरित किए गए साथ ही पत्रकारों और समाज के वरिष्ठ जिम्मेदार व्यक्तियों को सम्मानित किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं का एक हुजूम देखने को मिला जिससे युवाओं के बीच यश पांडे की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वास का अंदाजा लगाया जा सकता है की ऊंचाहार की राजनीति में समीकरण वर्तमान की स्थिति से बिल्कुल विपरीत दिशा में जाने वाले हैं राजनीतिक जानकारी रखने वाले कई वरिष्ठ लोगों का मानना है कि ऊंचाहार की राजनीति में यश पांडे की बढ़ती भागीदारी परिवर्तन का रास्ता तय करेगी क्योंकि यश पांडे लगातार सामाजिक सेवा कार्यों में निहित होकर आवाम के हृदय तल तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं और उनके साथ युवाओं की अच्छी खासी एक फौज है जो उनको आगामी विधानसभा चुनाव में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहती है। वहीं इसी संबोधन के दौरान हिमांशु शुक्ला के द्वारा वर्तमान विधायक मनोज पांडे को आडे  हाथों लेते हुए बेरोजगारी और आवारा पशुओं के साथ एनटीपीसी सोलर लाइट में अव्यवस्थाओं को लेकर वर्तमान विधायक की नाकामियों में से एक बताया और कहा कि ऊंचाहार में रोजगार के अवसर देने में वर्तमान विधायक बिल्कुल नाकाम साबित हुए वही आयोजित कार्यक्रम में संचालन की भूमिका राजेंद्र चौरसिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र तिवारी, राजू पासवान, ग्राम प्रधान मिश्रीलाल पासवान, उपदेश निषाद, मेराज खान, सौरभ तिवारी,प्रियंक सिंह, छोटू सिंह,कलराज मिश्रा, सोनू दीक्षित सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।