दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण

दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली -उत्तर प्रदेश सरकार की " स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना " के अंतर्गत  दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण हुआ।              
    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय रामलाल अकेला जी  ने इस अवसर पर कहा कि "स्मार्टफोन आज के नव युवकों को नवीन परियोजनाओं एवं जानकारियों को जानने का सर्वाधिक सहज साधन है।"कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम महाराजगंज श्री राजित राम गुप्ता ने बताया कि "मोबाइल फोन में एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी उपकरण मिल जाते हैं जो समय की बचत करते हुए पूरे विश्व से जोड़ते हैं।"
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह 'राम' जी ने कहा कि "छात्र मोबाइल फोन का प्रयोग टाइम पास करने के लिए ना करें कुछ अच्छी बातें सुनने के लिए अच्छा पढ़ने के लिए और अच्छी चीज़ सीखने के लिए करें।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष बछरावां श्री बृजेश राय जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज अपराधों को रोकने और प्रशासन से सीधे जोड़ने का कार्य मोबाइल के माध्यम से किया जा रहा है प्रशासन ने अनेक समस्याओं के लिए अनेक टोल फ्री नंबर जैसे 112,1090 जनता के बीच प्रसारित किए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि " मोबाइल की अनंत दुनिया का असीमित विस्तार है जहां प्रत्येक जिज्ञासा का समाधान बड़ी ही सुगमता से प्राप्त हो सकता है यदि विद्यार्थी चाहे तो मोबाइल करियर काउंसलर भी काम  कर सकता है।" कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संदीप मिश्रा ने बताया कि इस समय छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से बीए तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण 572 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ साधना त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, डॉ सन्दीप सिंह, विष्णु सिंह, अजय, राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। स्मार्टफोन वितरण में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया।