रायबरेली - कोडिंन युक्त सिरप एवं अन्य नारकोटिक्स औषधियों के अवैध व्यापार में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली - कोडिंन युक्त सिरप एवं अन्य नारकोटिक्स औषधियों के अवैध व्यापार में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो 

खीरो ,रायबरेली- औषधि निरीक्षक रायबरेली द्वारा कोडिंन युक्त सिरप एवं अन्य नारकोटिक्स औषधियों के अवैध व्यापार में संलिप्त मेसर्स मेडिसिन हाउस बकुलिहा सेमरी के प्रोपराइटर प्रियांशु गौतम के विरुद्ध थाना पर लिखित तहरीर दी गई। जिस संबंध में दिनांक 20 नवंबर 2025 को थाना खीरों पर मुकदमा अपराध संख्या 330/2025 धारा 318(2), 336(3), 271/338 बीएनएस बनाम प्रो० प्रियांशु गौतम अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त पंजीकृत अभियोग के अंतर्गत दिनांक 19 नवंबर 2025 को उक्त नामजद अभियुक्त प्रियांशु गौतम पुत्र लक्ष्मी शंकर गौतम निवासी ग्राम भागूखेड़ा बकुलिहा थाना खीरों जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस से पूछताछ के क्रम में पुलिस को अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरी मेसर्स मेडिसिन हाउस के नाम से बकुलिहा सेमरी सरेनी में मेडिकल की दुकान है। कुछ समय पूर्व मेरी मुलाकात में अजय फार्मा के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह से हुई। जिनकी रायबरेली मे रतापुर चौराहे के पास कल्लू के पूर्वा में मेडिकल की दुकान है। दिवाकर सिंह ने मुझसे कहा कि आज कल नशा करने वाले लोग नशे के तौर पर कोडिंग युक्त सिरप का प्रयोग करते हैं। अगर हम कोडिंन युक्त सिरप तथा अन्य कोडिंन युक्त दवाइयों का बिजनेस करें तो हमें अधिक धन लाभ हो सकता है। उनके कहने पर मैं लालच में आ गया और हम दोनों लोगों ने अत्यधिक मात्रा में कोडिंन युक्त कफ सिरप व अन्य कोडिंन युक्त दवाइयों को फर्जी व कूट रचित बिल, कैश मेमो व परिवहन बिल तैयार करके तथा उनके संबंध में कूटरचित क्रय-विक्रय व परिवहन बिल तैयार करके खरीदारी के अधिक दामों में बेचना शुरू कर दिया। कोडिंन युक्त सिरप बेचने के लिए किसी चिकित्सक के लिखित सलाह की जरूरत होती है, जबकि हमें कोडिंन युक्त सिरप आमजन को नशे के लिए बेचना था। इसलिए ई वे बिल व फर्जी कैश मेमो की तैयार करने पड़े और अधिक मात्रा में धन लाभ अर्जित करने लगे। कुछ दिन पूर्व किसी ने उक्त संबंध में शिकायत कर दी, उक्त शिकायत पर औषधि निरीक्षक रायबरेली के द्वारा मेरी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, औषधि निरीक्षक के निरीक्षण की सूचना मुझे पहले ही प्राप्त हो गई, जिस पर मैं उनके आने से पहले ही अपना मेडिकल स्टोर बंद करके भाग गया था। उक्त मामले में अभियुक्त दिवाकर सिंह प्रोपराइटर मेसर्स अजय फार्मा रतापुर को दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना मिलएरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह बुंदेला, आरक्षी पंकज सोनकर की महती भूमिका रही।