रायबरेली-वार्षिक समारोह में बच्चों को दी गई परस्पर आदर और मेहनत की सीख,,,,

रायबरेली-वार्षिक समारोह में बच्चों को दी गई परस्पर आदर और मेहनत की सीख,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर के प्रमुख स्कूलों में सुमार  ज्ञान दायिनी सरस्वती विद्या मंदिर ने 27 साल पूरे होने पर अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिक समारोह में बच्चों को सिखाया गया कि वे अपनी प्रतिभाओं को पहचानें, एक-दूसरे का समर्थन करें, और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करें, साथ ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

          कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी. एन. मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक  विजय बहादुर पाल को विशेष सम्मान से नवाजा गया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सभी ने उन्हें साधुवाद दिया। कार्यक्रम में दीपांजलि, अनिरुद्ध, आकांक्षा, आदित्य, नेहा, गुलशन, रिशु, कार्तिक, रिकांश, रागिनी, अमित समेत कई अन्य विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों की प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।इस कार्यक्रम का संचालन शिवानी साहू ने किया।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि  यह विद्यालय शिक्षा और संस्कारों का अद्भुत संगम है। यहाँ के छात्रों ने जिस मेहनत और लगन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। समारोह के अंत में शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य बृजेश कुमार मिश्रा एवं शिक्षिकों ने अभिभावकों और मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।