रायबरेली: मौत के मामले में कोतवाली परिसर में जमकर कटा हंगामा

रायबरेली: मौत के मामले में कोतवाली परिसर में जमकर कटा हंगामा
रायबरेली: मौत के मामले में कोतवाली परिसर में जमकर कटा हंगामा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 

-
ऊंचाहार/रायबरेली -पांच दिन पूर्व हुई युवक की मौत के मामले में सुहेलदेव आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाये,हालांकि सीओ व कोतवाल द्वारा द्वारा संतुष्टपूर्ण आश्वासन मिलने पर भीड़ वापस लौट गई।
मामला कोतवाली क्षेत्र के नइ बस्ती अड्डा मजरे कल्यानी  गाँव का है, जहाँ रविवार की रात मनीचन्द्र सरोज की मौत हो गई थी, सोमवार की सुबह उसका शव घर के भीतर चारपाई पर पड़ा हुआ पाया गया था, मृतक के गले में चोट के निशान भी मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के आत्महत्या किये जाने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई थी, मामले में मृतक के चाचा रामजियावन की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी बिजमा व गाँव के अंगद को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा था, मामले में शुक्रवार की दोपहर सुहेलदेव आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया, लोगों का कहना था कि मनीचन्द्र की हत्या की गई है इसलिए उसके बच्चों का बयान दर्ज किया जाये और मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाये, जिस पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौवहार, कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने एक सप्ताह के भीतर मांगो को पूरा करने का आश्वासन देते हुए सभी को वापस लौटा दिया, इस दौरान भीड़ ने पुलिस विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।इसके अलावा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष अर्जुन पासी, विधानसभा अध्यक्ष सूरज पासी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।