रायबरेली-रोशनी शांति और मन्नू की तेज रेस ने सबको पछाड़ा , जीता खिताब

रायबरेली-रोशनी शांति और मन्नू की तेज रेस ने सबको पछाड़ा , जीता खिताब

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक इंटर कालेज लक्ष्मीगंज में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए । इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के बीच अलग अलग प्रतिस्पर्घा हुई । कार्यक्रम का आगाज कालेज के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी ने किया और उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी ।
       100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सब जूनियर में रोशनी ने प्रथम , प्राची ने द्वितीय और आशिकी ने तीसरा स्थान हासिल किया । जबकि जूनियर बालिका में शांति ने प्रथम , सोनू ने द्वितीय और अंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया । उधर सीनियर बालिका में मन्नू ने प्रथम ,  आयुषी द्वितीय और राखी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बालकों में 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर वर्ग से भोला ने प्रथम , अभिनव द्वितीय और मयंक ने तीसरा स्थान हासिल किया । जूनियर वर्ग में प्रिंस ने प्रथम , अंश ने द्वितीय और आकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया । उधर बालक सीनियर वर्ग  में संतोष ने प्रथम , अनुराग ने दूसरा और प्रशांत ने तीसरा स्थान हासिल किया । इसके साथ ही खेल की अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । खेलकूद के दौरान एनटीपीसी पुलिस चौकी के प्रभारी वागीश मिश्र और ऊंचाहार कोतवाली के उपनिरीक्षक अभिज्ञान सिंह मौजूद रहे । कार्यक्रम को संपन्न कराने में कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी , वीर सेन यादव और दिनेश शर्मा की बड़ी भूमिका रही । निर्णायक मंडल में विभा शुक्ला और मोनी द्विवेदी भी शामिल थी ।