Raibareli-इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज सहित स्टाफ ने बीमार सिपाही को खून देकर बचाई जान

Raibareli-इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज सहित स्टाफ ने बीमार सिपाही को खून देकर बचाई जान

-:विज्ञापन:-


अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057

रायबरेली l-इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज कपिल मलिक सहित पूरे स्टाफ ने एक बीमार सिपाही को खून देकर दरिया दिली दिखाते हुए जान बचाने का काम किया है। जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र डलमऊ निवासी विजय कुमार  सिपाही जो सुल्तानपुर जिले में तैनात है, गंभीर अवस्था में बीमारी की हालत में रायबरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसे खून की सख्त आवश्यकता पड़ गई, जब इस बात की जानकारी चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर कपिल मलिक को हुई फौरन अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर सभी लोगों ने खून देकर सिपाही की जान बचाई हैं।
इस तरह एक पुलिसकर्मी की जान बचाने को अन्य पुलिस कर्मियों  के द्वारा इस कार्य की सराहना पूरे परिवार तथा क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। तथा बीमार सिपाही के पारिवारिक जनो के द्वारा चौकी इंचार्ज सहित स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।