उल्का ने आईसीएआर की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश में लहराया परचम

उल्का ने आईसीएआर की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश में लहराया परचम

-:विज्ञापन:-

आईसीएआर(इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ) की प्रवेश परीक्षा में जनपद के न्यू धनौडा की बेटी उल्का पंत ने देश में प्रथम रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर यहां कई गणमान्य लोगों, सामाजिक संगठनों ने उन्हें बताई दी है।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद बीएससी की शिक्षा पंतनगर विवि से करने के बाद एमएससी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जालंधर से की। इस बार आईसीएआर की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में उन्होंने देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उनके पिता स्व.सुनील पंत जल निगम पिथौरागढ़ में पूर्व सहायक अभियंता के पद पर रह चुके हैं। माता उषा पंत महिला चिकित्सालय में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आपात सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र चिलकोटी, मोहन चन्द्र भट्ट, सुशील सिंह, दीपिका बिष्ट आदि ने बधाई दी है।