Raibareli-छुट्टा मवेशियों से परेशान किसान रात भर जगाने के लिए मजबूर *

Raibareli-छुट्टा मवेशियों से परेशान किसान रात भर जगाने के लिए मजबूर  *

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली -रायबरेली जिले में आवार पशु किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. खड़ी फसलों को देखते ही देखते चट कर जाते हैं. आलम यह है की रात रात भर किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है, इस समय गेंहू और सरसों की फसल किसानों ने खेतों में लगाई है. किसानों द्वारा लगाई गई गेंहू की फसल खेतों में उग चूके है. वही सरसों की फ़सल भी फूल दे चुके हैं. लेकिन आवारा पशु बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सर्दी कोहरे के मौसम में किसान अपने खेतों में अलाव जला कर रात में फसलों की रखवाली को मजबूर हैं।
किसान अनिल बाजपेई का कहना है की गेहूं की बुआई कर दी गई है. दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भारी नुकसान कर रहे हैं, किसानों का दर्द है की छुट्टा पशुओं की वजह से फसल बर्बाद हो रही है. जहां एक बीघा में 5 से 6 क्विंटल गेंहू होता था. उस खेत में 2 से 2.5 क्विंटलबीघा गेहूं की पैदावार होना मुश्किल है. किसानों की फसलों की लागत भी निकलनी मुश्किल हो जाएगी.

जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है की सरकार ने कहा था की सरकार की पहली बैठक के बाद छुट्टा मवेशियों की दिक्कत का निराकरण होगा लेकिन धरातल   
पर किसान त्रस्त हो चुके है