रायबरेली - एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों दबोचा, एफआईआर दर्ज

रायबरेली - एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों दबोचा, एफआईआर दर्ज

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हदबरारी में रिपोर्ट लगाने को लेकर घूस ले रहे लालगंज तहसील में तैनात कानूनगो गंभीर सिंह को लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। मामले में एंटी करप्शन टीम ने गंभीर सिंह के खिलाफ गुरबक्शगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जमीन की नाप जोख कराने को लेकर परेशान बिशुनपुर थाना बछरावां निवासी गणेश शंकर पटेल पुत्र बाबू ने बताया कि उनका पैतृक गांव लालगंज तहसील का पूरे दीना मजरे उगाभाद है। गांव में उनकी पैतृक जमीन है जिसका विवाद सगे भाई गोवर्धन से चल रहा था। गणेश शंकर ने बताया कि उन्होंने तहसील में मुकदमा दायर कर जमीन की हद बरारी कराई थी। जिसमें रिपोर्ट लगाने को लेकर कानून गो गंभीर सिंह कई दिनों से टरका रहे थे। गणेश शंकर ने बताया कि उसने मामले की शिकायत तहसील दिवस में भी की थी लेकिन पैसा ना दिये जाने के कारण सुनवाई नहीं हुई। कानून गो गंभीर सिंह बिना पैसा लिए रिपोर्ट लगाने को तैयार नहीं थे। थक हार कर उसने मामले की शिकायत एक सप्ताह पूर्व एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की। बुधवार दोपहर बाद 1:30 बजे के करीब एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित किसान गणेश शंकर को लेकर लालगंज तहसील में धावा बोल दिया। कानून गो गंभीर सिंह बैनामा दफ्तर के बगल में स्थित अपने कमरे के बाहर मौजूद थे और जैसे ही गणेश शंकर ने कानून गो गंभीर सिंह को पांच हजार रुपए दिए, वहीं पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने कानून गो गंभीर सिंह को रंगे हाथों पैसा लेते धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम ने कानून गो को पकड़ते ही आनन-फानन पुलिस गाड़ी में लाद लिया और गुरबक्श गंज थाने ले जाकर कानूनगो के खिलाफ घूस लेने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं एसडीएम मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है कि एंटी करप्शन टीम ने गंभीर सिंह को किसी मामले में पकड़ा है। इसके पहले भी लेखपाल मनीष को दो वर्ष पूर्व एंटी करप्शन टीम ने तहसील के अंदर ही घूस लेते पकड़ा था।