आंटी 'दवा' की पुड़िया देती थी और पैसे भी...; 10 साल के बच्चे ने बताई मकान मालकिन की करतूत

आंटी 'दवा' की पुड़िया देती थी और पैसे भी...; 10 साल के बच्चे ने बताई मकान मालकिन की करतूत

-:विज्ञापन:-

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी किरायेदार के दस साल के बेटे से स्मैक की पुड़िया बिकवाती थी। इस मामले में शिकायत के बाद किरायेदार परिवार ने मकान छोड़ दिया। अब मकान मालकिन ने यह कहकर उनका सामान रोक लिया कि 4900 रुपये जमा करके सामान ले जाना।

पीड़ित दंपती अपने बच्चे को लेकर बृहस्पतिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला के खिलाफ शिकायत की जांच कर रहे पुलिसवाले समझौता कराने पर तुले हैं। महिला स्मैक का धंधा करती है, फिर भी उस पर कार्रवाई नहीं कर रहे। आरोपी महिला भी उन्हें परेशान कर रही है।

 बच्चे ने बताया पूरा घटनाक्रम

बच्चे ने भी पूरा घटनाक्रम बताया कि कैसे मकान मालकिन उससे स्मैक बिकवाती थी। उसने बताया कि आंटी दवा की पुड़िया बताकर उसे दो युवकों के पास भेजती थी। इसके बदले में उसे रुपये देती थी। जिनसे उसने महंगे पेन खरीदे। इसका पता चलने पर परिजनों ने उससे पूछा कि ये पेन कहां से खरीदे हैं।

बच्चे ने बताया कि आंटी उसे दवा की पुड़िया देकर युवकों के पास भिजवाती थी। इसके बदले वह उसे कभी 100 तो कभी 50 रुपये देती थी। बच्चे के परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मकान मालकिन स्मैक बेचती है। वह दवा की पुड़िया बताकर उनके बेटे से स्मैक बिकवा रही थी।

 पीड़ित दंपती ने मकान मालिकन के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस से शिकायत की। इस पर आरोपी महिला ने उनके बच्चे पर ही चोरी का इल्जाम लगाने लगा दिया। दंपती का आरोप है कि पुलिस भी उन पर समझौता करने का दबाव बना रही है। उधर, मकान मालिकन उनका सामान वापस नहीं दे रही है।