रायबरेली-गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

रायबरेली-गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,
रायबरेली-गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बुधवार को गोलीकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है,बाकी अन्य की तलाश की जा रही है,पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण गोली मारने की बात सामने आई है।
ज्ञात हो कि बुधवार की शाम गंधपी नहर के पास नकाबपोश बदमाशों ने गदागंज थाना क्षेत्र के बांसी रिहायक गाँव निवासी बलवंत सिंह पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया था, जब वो तहसील मुख्यालय से घर वापस लौट रहा था,जिसमें बलवंत सिंह व उनके साथ बाइक पर पीछे बैठा मालिन का पुरवा गाँव निवासी सुनील सैनी घायल हो गये थे, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, वहीं सरेशाम गोली चलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व सीओ अरुण कुमार नौहार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था, मामले में बलवंत सिंह के भाई प्रवीण कुमार सिंह की

=

 तहरीर पर पुलिस ने गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गाँव निवासी दुर्गेश शुक्ला व मुरेठी गाँव निवासी सचिन अग्निहोत्री व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।गुरुवार की सुबह पुलिस ने जमुनापुर चौराहे के पास आरोपी दुर्गेश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।पुलिस की माने तो सचिन अग्निहोत्री व बलवंत सिंह के बीच कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था, जिसमें बलवंत सिंह के विरुद्ध गदागंज थाने में फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया था जिसके बाद दोनों में अदावट चल रही थी।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।