रायबरेली-आयुषी ने महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत्र पर प्रस्तुत किया मोहक नृत्य

रायबरेली-आयुषी ने महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत्र पर प्रस्तुत किया मोहक नृत्य

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य बसंतोत्सव और छात्रों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत में दोनों अतिथियों का पुष्पमाला, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 8 की छात्राआयुषी सिंह ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र पर अपना डांस प्रस्तुत किया। वही प्रतिज्ञा शुक्ला, शिवांशी शुक्ला, हिमांशी शुक्ला,खुशी तिवारी, खुशी कुमारी, आयुषी ने जहां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही। कक्षा 9 के सत्यम शुक्ला ने तेरा जलवा के डांस पर सभी की वाहवाही बटोरी। स्वागत गीत सेजल अग्रहरि ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि राहुल जी ने बच्चों को भविष्य में रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर सहित अन्य महापुरुषों से अनुकरण करने की बात कही वही सीओ अरुण कुमार नौहवार ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं तथा बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों को तनाव से दूर रहने की बात कही। विशेष रूप से दोनों अतिथियों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कनक बिहारी सिंह, गौरव प्रताप सिंह, अतुल तिवारी, मंजीत जी, प्रधान अनुज शुक्ला, श्याम सिंह, गुड्डू सिंह, पप्पू पाठक सहित भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।