Raibareli-अखंड रामचरितमानस पाठ के बाद हवन पूजन के साथ विदाई समारोह व शुभाशीष कार्यक्रम हुआ संपन्न*

Raibareli-अखंड रामचरितमानस पाठ के बाद हवन पूजन के साथ विदाई समारोह व शुभाशीष कार्यक्रम हुआ संपन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*यह विदाई नहीं बल्कि उन्नति समारोह है : भीम सिंह*

*विद्यालय हर सुख दुख में आपके साथ है - मंजय सिंह*

*यदि विद्यार्थी रूपी रचना श्रेष्ठ एवं सुंदर होती है तभी शिक्षक का व्यक्तित्व एवं चरित्र प्रमाणित होता है : संजय सिंह*

*विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी विशेष सुझाव देते हुए उनके बेहतर परिणाम हेतु दी शुभकामनाएं*

सरेनी-रायबरेली-स्थानीय विद्यालय एस० एम० सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य सूर्यकांत द्विवेदी की अगुवाई में अखंड रामचरितमानस पाठ के बाद हवन पूजन के साथ वर्तमान सत्र के इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह साथ ही हाईस्कूल के छात्र छात्राओं का शुभाशीष कार्यक्रम संपन्न हुआ! कक्षा 12 की छात्रा अनुपमा, महिमा,शिवानी के सामूहिक विदाई गीत पर उपस्थित समस्त जनमानस की आंखें नम हो गई! वहीं छात्रा वंदना और दिव्या ने कहा कि हम लोग तो डाली के उन पत्तों की तरह हैं जो न चाहते हुए भी टूट कर गिर जाते हैं और नई कोपलों के लिए स्थान रिक्त कर जाते हैं!प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि यह विदाई नहीं बल्कि उन्नति समारोह है!हम सब की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं कि आप सभी जीवन में सफलता के नए सोपान स्थापित करें!प्रधानाचार्य मंजय सिंह ने कहा कि विद्यालय हर सुख दुख में आपके साथ है!इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापिका गायत्री सिंह ने कहा कि विदाई के क्षण तो हमेशा ही दुखदाई होते हैं किंतु यह विदाई भावी जीवन के पथ पर सफलताओं के लक्ष्य की ओर बढ़ने की शुभकामनाएं देने हेतु है!अतः यह समारोह खुशी और गम का मिश्रण है!संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक एक रचनाकार की भूमिका अदा करता है यदि विद्यार्थी रूपी रचना श्रेष्ठ एवं सुंदर होती है तभी शिक्षक का व्यक्तित्व एवं चरित्र प्रमाणित होता है!इसलिए सभी शिक्षक साथियों को हमेशा बड़े परिश्रम व लगन के साथ विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में संलग्न रहना चाहिए!वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने कहा कि लगन व परिश्रम से की गई पढ़ाई का परिणाम सुखद होता है!कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी विशेष सुझाव देते हुए उनके बेहतर परिणाम हेतु शुभकामनाएं दी!उपरोक्त संयोजन में प्रभाकर राहुल रोशन अंकुर आदित्य सचिन प्रदीप अखिलेश बाबू बच्चा सिंह अजय सत्यम उपेंद्र अभिषेक सचिन शुक्ला सावित्री सविता नेहा पूजा कीर्ती अंशिका सेजल अनामिका शिवानी शिप्रा प्रियंका अंकिता पिंकी आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा!