रायबरेली-अज्ञात व्यक्ति का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

रायबरेली-अज्ञात व्यक्ति का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


चंदापुर-रायबरेली- थाना क्षेत्र के मऊ गांव स्थित शारदा सहायक खंड 28 नहर के रेगुलेटर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव दिखाई देने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए। आपको बता दें कि, जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने नहर के रेगुलेटर में शव फंसा हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस समय नहर में पानी का स्तर कम होने के कारण शव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। पुलिस का कहना है कि, शव काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे उसकी पहचान में कठिनाई हो रही है। चंदापुर पुलिस के अनुसार, शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।