रायबरेली-तकनीकी खराबी से एनटीपीसी की छठवीं यूनिट बंद,,,,,

रायबरेली-तकनीकी खराबी से एनटीपीसी की छठवीं यूनिट बंद,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-तकनीकी खराबी के चलते एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर पांच व छह बंद हो गई थी। परियोजना प्रबंधन द्वारा पांचवीं युनिट को चालू कर करा दिया। वही छठवीं यूनिट में अभी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
      रविवार की मध्य रात के करीब एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर पांच व छह ट्रिप हो गई थी। इसके बाद परियोजना प्रबंधन द्वारा दोनों इकाइयों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह पांचवीं इकाई में आई खराबी को दूर कर कर उसे फिर से उत्पादन भार क्षमता के अनुरूप संचालित कर विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया। वहीं छठवीं इकाई में अभी भी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बताते चलें कि 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठवीं युनिट पांच सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। एनटीपीसी परियोजना से इस समय 880 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि पांचवीं यूनिट से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं छठवीं यूनिट के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसमे भी आई खराबी को जल्द ही दूर करा कर बिजली उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।