रायबरेली-मॉय छोटा स्कूल में होली के पूर्व नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग अबीर गुलाल उड़ाकर खूब मचाया धमाल

रायबरेली-मॉय छोटा स्कूल में होली के पूर्व नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग अबीर गुलाल उड़ाकर खूब मचाया धमाल

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-  मॉय छोटा स्कूल में होली अवकाश के पूर्व नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग अबीर गुलाल उड़ाकर खूब धमाल मचाया। बच्चों ने एक दूसरे समेत अभिभावकों तथा शिक्षकों को गुलाल का टीका लगाया। इसके पहले बच्चों ने आपस में रंगों से सराबोर होकर होली की खुशियां मनाई। एक दूसरे के गले लगा कर होली की बधाई बांटी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका मेनका कपूर ,एवं शिक्षिकाएं खुशी,प्रिया, मोहिनी,रूपम,ऋतु ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी।