योगी सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वालों को मिला एक और मौका.

योगी सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वालों को मिला एक और मौका.

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां संपत्ति का विवरण जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई हैं…सरकारी कर्मचारियों को शासन ने एक महीने का अतिरिक्त समय और दे दिया हैं.

एक माह का मिला अतिरिक्त समय

दरअसल यूपी में 2.5 लाख कर्मचारियों का अगस्त का वेतन रोकने का योगी सरकार ने आदेश दिया था. लेकिन अब कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त समय मिल गया हैं. अब एक माह में सभी को मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति का विवरण देना होगा. अब तक सिर्फ 74 फीसदी कर्मचारियों ने ही संपत्ति का विवरण दिया था… बचे कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया हैं.

प्रदेश में कुल 8 लाख 46 हज़ार 640 कर्मचारी

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 8 लाख 46 हज़ार 640 कर्मचारी हैं. जिसमें से सिर्फ 6 लाख 2 हजार 75 कर्मचारियों ने ही अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. हालांकि इसमें प्रदेश के शिक्षक और निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है.