केंद्रीय मंत्री ने दी 104 विकास कार्यों की सौगात

केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने शनिवार को अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 1163.7 लाख रुपये से 104 विकास कार्यों का तोहफा दिया है। इसमें सांसद निधि की 233 लाख की धनराशि से 52 और पीडब्ल्यूडी के 752.83 लाख से 48 सड़क मरम्मत कार्यों का शुभारम्भ शामिल है। इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह स्मृति मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन को झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि डेंटल क्लिनिक का उद्देश्य गरीब, शारीरिक रूप से कमजोर, वृद्ध और दिव्यांग मरीजों को सुविधाएं प्रदान करना है।इसका संचालन बीएचयू का दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान करेगा। बीएचयू के प्रभारी डॉ. राजेश बंसल पांच डॉक्टरों की टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। डेंटल मोबाइल क्लीनिक में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवकुमार गुप्ता व सियाराम पांडेय ने सबसे पहले इलाज कराया।
केंद्रीय मंत्री ने कच्चा बाबा आश्रम जाल्हूपुर के सामने मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद निधि से शिवपुर में 10 और अजगरा विधानसभा क्षेत्र में छह कार्यों का शिलान्यास किया। साथ दोनों विस क्षेत्रों में 36 कार्यों का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की 48 व मंडी परिषद की दो सड़कों के मरम्मत कार्य का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक टी राम, चंदौली पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, रामप्रकाश दुबे, रामप्रकाश दुबे, सर्वेश कुशवाहा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, चंदौली के सीडीओ एसएस श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी एवं मण्डी परिषद के उच्च अधिकारी ब्लाक प्रमुख क्रमशः महेंद्र सिंह अभिषेक सिंह, संजय सिंह बबलू,अजय सिंह,अवधेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अखण्ड सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र, विनय मौर्य, श्याम कार्तिक आदि रहे।

