रायबरेली: रायबरेली पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी

रायबरेली: रायबरेली पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी
रायबरेली: रायबरेली पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

रायबरेली - वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस को देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आशीष पासी के पैर में लगी गोली

घेरा बंदी कर उसके तीन अन्य साथी उत्तम, संदीप व ऋषभ को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल चार बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट की घटना में वांछित चल रहे थे चारो बदमाशो 

बदमाशो के कब्जे से लूट के 90 हजार रुपये, तमंचा, कारतूस, बाइक भी हुई बरामद

पकड़े गए चारो बदमाशो पर पहले से भी दर्ज है कई आपराधिक मुकदमें

ऊँचाहार कोतवाली पुलिस ने चारो बदमाशो की गिरफतारी की