रायबरेली-गरीबों की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं - अभिलाष कौशल

रायबरेली-गरीबों की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं - अभिलाष कौशल

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । ईश्वर बड़े सौभाग्य से किसी की सेवा का अवसर देता है , हम भाग्यशाली है कि हम किसी के लिए कुछ कर पा रहे हैं , समाज में अभावग्रस्त की सेवा करना उनकी मदद करना सबसे बड़ी पूजा है । 
      यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने सोमवार को क्षेत्र के सेमरी रनापुर गांव में आयोजित समारोह में व्यक्त किया । यह समारोह गरीबों को कंबल वितरण के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार जायसवाल ने आयोजित किया था । उन्होंने कहा कि हम किसी की मदद करके उस पर कोई उपकार नहीं करते , अपितु हम उस व्यक्ति के ऋणी है , जिसने हमको अपनी सेवा का अवसर दिया । ऐसा कार्य बड़े भाग्य से मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में बड़े से बड़े धनाढ्य लोग है , किंतु गरीबों की सेवा का अवसर ईश्वर हर किसी को नहीं देता । उन्होंने लोगों से कहा कि हम आपके साथ हर स्थित में खड़े हैं , किसी को कभी भी किसी भी प्रकार की जरूरत हो , वो मेरे कार्यालय में आकर कभी भी मिल सकता है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव , गुड्डन यादव , मनोज पाल, विजय पाल , सुशील मौर्य , मो इदरीश , रमेश कुमार , पूर्व प्रधान रामफेर  निर्मल , राम कुमार यादव , विनोद कुमार , जगतपाल मौर्य , विकास सोनी , अमरजीत यादव , शुभ , मोहन यादव आदि मौजूद थे।